अमेठीः महाकुंभ में स्नान करने जा रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचारः अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने एक कार और ट्रक में हुई टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सिद्धार्थ नगर जिले से कुछ लोग एक कार पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे। मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे रामगंज थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार माला देवी (46) और सुशील देवी (38) की मौत हो गई। इस घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल हुए एक व्यक्ति को गंभीर हालत के मद्देनजर रायबरेली स्थित एम्स में रेफर किया गया है। 

यह भी पढ़ेः Mahakumbh Stampede: माहकुंभ में VIP संस्कृति पर रोक जरूरी: खरगे-राहुल 

संबंधित समाचार