कानपुर में छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराना युवती को पड़ा भारी: सोशल मीडिया पर सेक्सुअल कमेंट कर एडिट की फोटो, जानिए पूरा मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चकेरी की घटना, मुकदमा वापस न लेने पर युवती को दे रहा धमकी

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में पड़ोसी के खिलाफ छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराना युवती को भारी पड़ गया। मुकदमा वापस न लेने पर युवक ने अपने साथी और बहन के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर युवती के खिलाफ सेक्सुअल कमेंट करते हुए गाली गलौज कर बदनाम करने लगा। युवती ने आरोपी युवक व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चकेरी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला शशांक सचान अपने साथियों के साथ मिलकर आए दिन राह चलते छेड़खानी व अभद्र कमेंट करता था। इससे तंग आकर युवती ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ 29 नवंबर को चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटना में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहा है। 

आरोपी शशांक अपनी बहन व दोस्तों की मदद से अलग अलग नंबरों से उसे कॉल कर गाली गलौज व सेक्सुअल कमेंट कर मुकदमा वापस लेने की धमकी देता है। यही नहीं उसकी एडिट की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने दोबारा आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में DM को फर्जी डिप्टी एसपी का कार्ड दिखाया...जांच में निकला फर्जी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

संबंधित समाचार