कासगंज: मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों पर गूंजे हर-हर गंगे के स्वर

श्रद्धालुओं ने गंगा में किया स्नान, जरूरतमंदो को दिया दान

कासगंज: मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों पर गूंजे हर-हर गंगे के स्वर

कासगंज, अमृत विचार। मौनी अमावस्या का पर्व बुधवार को मनाया गया। गंगा के घाटों पर पहुंचकर स्नानार्थियों ने गंगा में स्नान किया। गंगा मईया की पूजा कर जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य कमाया। घरों में भगवान विष्णु की पूजा की गई। लोगों ने घरों में उपवास रख मौनी अमावस्या का व्रत खोला। इस दौरान गंगा के घाट हर हर गंगे के जयकारों से गूंजने लगे। 

माघ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या के रूप में मनाया गया। तमाम श्रद्धालुओं ने सुबह गंगा स्नान के बाद अपना मौन तोड़ा तो घरों में महिलाओं और पुरुषों ने भी स्नान से पहले मौन रखा। स्नान के बाद ही मौन तोड़कर भगवान विष्णु की पूजा की और अन्न जल ग्रहण किया। गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु सोरों, लहरा, कछला, कादरगंज गंगाघाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। राजस्थान और मध्य प्रदेश से आने वाले श्रद्धालु ने भी गंगा स्नान के बाद देवदर्शन किए। सूर्य की पहली किरण से पहले ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा में डुबकी लगाई। सोरों की हरिपदी गंगा, लहरा गंगाघाट, पटियाली के कादरगंज घाट एवं जिले की सीमा से लगे कछला गंगाघाट पर भी श्रद्धालु की भीड़ देर सांय तक लगी रही है। श्रद्धालुओं ने विधि विधान पूर्वक गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने साधु संतों को भोजन कराया। जरूरतमंद और कुष्ठ रोगियों को यथा सामर्थ अन्न, धन, वस्त्र देकर पुण्य लाभ उठाया।

जगह जगह हुए जाम के हालात
मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को लेकर अधिकांश श्रद्धालु मंगलवार की शाम को ही गंगा घाटों पर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने भोर की किरण के साथ गंगा में स्नान किया। वहीं बुधवार को भी श्रद्धालुओं के अतिरिक्त वाहनों को लेकर जगह-जगह जाम के हालात रहे। गोरहा से कछला तक वाहनों की कतारे लगी रहीं। जाम खुलवाने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ा।

पितरों की शांति के लिए किया हवन पूजन
मौनी अमावस्या के अवसर पर सोरों गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। डुबकी लगाकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने पितरों की शांति के लिए हवन पूजन किया। तीर्थ पुरोहितों ने हवन पूजन कराया। पितरों के लिए शांति का पाठ किया। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों के किनारे पूजन अर्चन करते नजर आए।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मौनी अमावस्या पर जा रहे हैं गंगा घाट तो कर लें ये इंतजाम...वरना पड़ेगा पछताना