कासगंज: मौनी अमावस्या पर जा रहे हैं गंगा घाट तो कर लें ये इंतजाम...वरना पड़ेगा पछताना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

49 बसें जा चुकी हैं कुंभ मेले में, बसों की कमी से हो सकती है परेशानी

कासगंज, अमृत विचार। बुधवार को मौनी अमावस्या गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर जाना चाहते हैं तो स्वयं की व्यवस्था कर लें, अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डिपो की 49 बसें कुंभ मेले में जा चुकी हैं। श्रद्धालुओं के गंगा घाटों पर जाने से यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। जिससे बसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि व्यवस्थाएं की गई हैं, श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कछला गंगा घाट, सोरों जी हरि की पौड़ी, लहरा गंगा घाट, कादरगंज गंगा घाट पर गंगा स्नान करने पहुंचेंगे। लेकिन इस बार कुंभ मेले के चलते डिपो के 81 बसों के बेड़े में 49 बसें कुंभ मेले में भेजी जा चुकी हैं। जिसके चलते बसों की कमी से यात्री परेशान हैं। ऐसे में मौनी अमावस्या पर जब श्रद्धालु यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो दिक्कतें हो सकती हैं। यात्रियों को बसों के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं भीड़ के चलते भी दिक्कतें होंगी।
 
एआरएम ओम प्रकाश ने बताया कि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं अन्य डिपो की बसें भी सोरों जी, कछला गंगा घाटों की ओर जाएगी। यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। गंगा घाटों की ओर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर अन्य मार्गों से बसों को हटाकर कछला मार्ग पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मौनी अमावस्या पर लागू होगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से पहले पढ़ें ये खबर

संबंधित समाचार