दक्षिण सूडान में भीषण विमान हादसा, 18 लोगों ने गंवाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जुबा। दक्षिण सूडान के सुदूर इलाके में बुधवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना तेल समृद्ध यूनिटी राज्य में हुई। राज्य के सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने बताया कि चीनी तेल कंपनी ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी द्वारा किराये पर लिए गए इस विमान में दो पायलट सहित 21 लोग सवार थे। 

उन्होंने बताया कि एक तेल क्षेत्र के निकट से दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना का कारण क्या था और अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान उजागर नहीं की है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि विमान में तेल कर्मचारी सवार थे।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM ने केजरीवाल के बयान की निंदा की, बोले- 'दिल्ली के पूर्व सीएम के पास नहीं है 8500 करोड़ रुपये का हिसाब'

 

संबंधित समाचार