ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने सीआरपीएफ महानिदेशक पद का कार्यभार संभाला 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण किया। असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के अधिकारी सिंह हाल तक असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर कार्यरत थे। नए महानिदेशक ने लोधी रोड स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मुख्यालय में कार्यभार संभाला। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पांरपरिक गारद सलामी दी गई। सिंह को बल के कार्यवाहक प्रमुख और विशेष महानिदेशक वितुल कुमार ने कार्यभार सौंपा। केंद्र सरकार ने 19 जनवरी को सिंह को सीआरपीएफ का नया प्रमुख नियुक्त किया था। इससे पहले वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) और विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) में कार्य कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ : न्यायिक आयोग ने शुरू की मामले की जांच, एक महीने में सौंपेंगे रिपोर्ट

संबंधित समाचार