Prayagraj News: थाना प्रभारी ने भंडारे के भोजन में मिलाया राख, वीडियो वायरल होने पर DCP ने किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में राख मिलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित थाना प्रभारी को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के भोजन प्रसाद में सोरांव थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी द्वारा राख मिलाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने सोरांव थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। 

सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें चूल्हे पर बन रहे भंडारे के भोजन प्रसाद में एक पुलिस अधिकारी राख डालता दिख रहा है। 

किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर डीसीपी गंगा नगर के अकाउंट पर साझा किया और लिखा कि इस शर्मनाक कृत्य को लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस पोस्ट के जवाब में लिखा गया, उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) द्वारा एसीपी सोरांव की रिपोर्ट के आधार पर सोरांव थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।  

यह भी पढ़ें:-UP News: एक्शन में डीजीपी, 13 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, बरामद सोने के बारे में होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार