UP News: एक्शन में डीजीपी, 13 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, बरामद सोने के बारे में होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला

UP News: एक्शन में डीजीपी, 13 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, बरामद सोने के बारे में होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर 12 किलो सोना, चांदी व नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने छह किलो सोना, 14 किलो चांदी और 13 लाख रुपये नकदी बरामद किया था। इस बरामदगी को लेकर स्वाट टीम पर गंभीर आरोप लगा। इसके बाद मंगलवार देर रात को डीसीपी पूर्वी ने टीम को भंग कर दिया।

डीजीपी प्रशांत कुमार को मामले की जानकारी हुई तो डीसीपी शशांक सिंह को फटकार लगाई। इसके बाद गुरुवार को तत्काल पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया गया। उधर, जांच अधिकारी एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने सभी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।

मामले की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बैंक चोरी के बाद इनपुट के आधार पर पूर्वी जोन की स्वाट टीम में तैनात दारोगा सतीश कुमार, सिपाही अजय कुमार, मनोज कुमार सिंह और हितेश सिंह गाजीपुर जिले में दबिश डालने गए थे। माल बरामद कर वापस आने के बाद और मनोज को छोड़ सभी अवकाश पर चले गए। सूत्रों के मुताबिक यह लोग चार से पांच दिन तक गायब रहे। कार्रवाई पूरी होने के बाद चारों ड्यूटी पर वापस आये। वहीं, बैंक मैनेजर ने चोरी हुए माल की जानकारी दी तो 12 किलो सोना चोरी होने की बात कही। जिसकी पुष्टि पुलिस ने भी की है।

माल का मिलान किया गया तो गड़बड़ी सामने आई। लाखों रुपये का सोना गायब था। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह पुरानी शिकायतों का हवाला देते हुए स्वाट टीम को भंग करने की बात कह रहे हैं। पूर्वी जोन की स्वाट टीम में यह पुलिसकर्मी दो वर्षों से तैनात हैं। जांच अधिकारी एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने स्वाट टीम के प्रभारी समेत सभी 13 पुलिसकर्मियों को गुरुवार को नोटिस भेजा। उनसे तीन दिन के अंदर बयान दर्ज कराने को कहा है।

ये हुए लाइन हाजिर

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने स्वाट टीम प्रभारी एसआई सतीश कुमार, रंजीत कुमार, अनुज सिंह, हेड कांस्टेबल परशुराम राय, हरिकिशोर, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, विशाल कुमार, हितेश सिंह, राहुल पांडेय, अजय कुमार, सचिन तोमर, विमल चंद्र पाल और महिला सिपाही शिल्पी पांडेय को गुरुवार देर रात को लाइन हाजिर कर दिया।