सच‍िन तेंदुलकर को मिलेगा BCCI 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार, ये द‍िग्गज भी हो चुके हैं सम्मान‍ित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वार्षिक समारोह में बोर्ड के 'लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक टेस्ट और वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। 

बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, हां, उन्हें वर्ष 2024 के लिए सी के नायडू ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। तेंदुलकर के 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच क्रिकेट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं। उन्होंने वनडे में 18,426 रनों के अलावा 15,921 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने अपने शानदार करियर में केवल एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और पूर्व दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर को यह पुरस्कार मिल चुका है। 

आपको बता दें कि सचिन इससे पहले भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न पा चुके हैं। इसके अलावा अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न, पद्म श्री, पद्म विभुषण और महाराष्ट्र भुषण अवॉर्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। वहीं साल 2012 में उन्हें ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से भी सम्मानित किया गया था। आईसीसी और बीसीसीआई भी सचिन को खेल के कई अवॉर्ड दे चुकी है।

ये भी पढे़ं : विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक

संबंधित समाचार