छत्तीसगढ़: 10 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने किया आत्मसमर्पण, 5 पर था लाखों का इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पांच इनामी नक्सलियों समेत 10 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया की शुक्रवार को आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से नियमगिरी एरिया कमेटी के सदस्य अर्जुन मड़कम (20) पर दो लाख रूपए का इनाम है। वहीं, पालागुड़ा जनताना सरकार के उपाध्यक्ष हड़मा ताती ऊर्फ मोरली (38), नक्सली हुंगा माड़वी (42), भीमा माड़वी (34) और नंदा मड़कम (45) पर एक-एक लाख रुपए का इनाम है।

इन नक्सलियों ने जिले में चल रही ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रभावित होकर तथा नक्सली संगठन के विचारों से मोहभंग होने के कारण आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- पति ने कार में किया विस्फोट, गिरफ्तार: यूट्यूब देखकर आया आइडिया, बोला- पत्नी के प्रेमी को डराने के लिए किया विस्फोट

संबंधित समाचार