Bareilly: शहर के उद्यमियों ने दिए पूरे नंबर, आम बजट को बताया सभी वर्गों के लिए फायदेमंद

Bareilly: शहर के उद्यमियों ने दिए पूरे नंबर, आम बजट को बताया सभी वर्गों के लिए फायदेमंद

बरेली, अमृत विचार। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया। वहीं शहर के एक होटल में इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की तरफ से बजट को लेकर चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर के उद्यमियों की मौजूदगी रही। बड़ी स्क्रीन पर बजट का लाइव प्रसारण किया गया। इस मौके पर इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि मोदी सरकार की तीसरी पाली का पहला बजट एवन की श्रेणी में आता है। जिसमें सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है। 

कार्यक्रम के दौरान तमाम उद्यमियों ने अपनी राय रखी। दिनेश गोयल ने कहा कि इस बजट को 10 में से 10 नंबर दे रहे हैं। क्योंकि सही मायनों में ये बजट एक शानदार बजट है। इसमें एमएसएमई से लेकर मिडिल क्लास तक के हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है। मोदी सरकार के इस बजट में हर वर्ग को कुछ ना कुछ फायदा पहुंचाया गया है। जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया उसके फौरन बाद उद्यमियों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। और एक के बाद एक अपनी राय रखी। 

टैक्स में छूट देना बड़ी सौगात
इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारी ने निर्मला सीतारमण के बजट अपनी राय देते हुए कहा कि इनकम टैक्स पर छूट देना सरकार के बजट की एक बड़ी सौगात है। एसके सिंह, अशोक मित्तल, मयूर घेरवानी, रजत मल्होत्रा, तनुज भसीन, राकेश घेरवानी, विमल रेवाड़ी, राजीव आनंद, नीरज गोयल आदि उद्यमियों ने अपनी बात रखी।

ये भी पढ़ें - बरेली: महाकुंभ भगदड़ की आंखों देखी श्यामा देवी ने की बयां...भगवान बनकर आया फौजी