परिस्थिति कोई भी हो डट कर करें सामना: बबीता फोगाट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। परिस्थिति चाहे कितनी भी गंभीर हो हमें उसका डटकर सामना करना चाहिए। हमें अपनी शक्ति को पहचानते हुए उसे देश हित में लगाना चाहिए। ये बातें भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने गुरुवार को महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ब्रज प्रांत के ऑनलाइन प्रान्त छात्रा …


बरेली,अमृत विचार। परिस्थिति चाहे कितनी भी गंभीर हो हमें उसका डटकर सामना करना चाहिए। हमें अपनी शक्ति को पहचानते हुए उसे देश हित में लगाना चाहिए। ये बातें भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने गुरुवार को महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ब्रज प्रांत के ऑनलाइन प्रान्त छात्रा सम्मेलन में कहीं। वह सम्मेलन की मुख्य अतिथि थीं। सम्मेलन रोहिलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार में संपन्न हुआ। बबीता फोगाट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं। सम्मेलन को दीप प्रज्ज्वलन कर एवं महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया।

सम्मेलन में बबीता फोगाट के अलावा मुख्य वक्ता अखिल भारतीय छात्रा प्रमुख डॉ. ममता यादव एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिम क्षेत्र मनोज मिश्रा ऑनलाइन (वर्चुअल) जुड़े। डॉ. ममता यादव ने सभागार में उपस्थित छात्राओं/नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद रानी लक्ष्मी बाई की जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाता आया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद कहता है कि कोई पदचिह्नों पर चलता है तो कोई पद चिह्न बनाता है परंतु विद्यार्थी परिषद हमेशा पद चिह्न बनाने का कार्य करती है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी क्षेत्र मनोज मिश्रा ने सभी को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन और संघर्ष के बारे में बताया। कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपनी संस्कृति और देशहित के लिए अंग्रेजों का डटकर सामना किया था।

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई हमारी आदर्श हैं। मीनाक्षी ने कहा कि आज महिलाएं रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। द्वितीय सत्र में ब्रज प्रांत संगठन मंत्री जयकरण ने लक्ष्मी बाई के संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डाला। करीब 3 घंटे तक चले कार्यक्रम में 156 छात्राएं फिजिकल एवं 1072 छात्राएं ऑनलाइन जुड़ीं। इस दौरान प्रमुख रूप से महानगर विस्तारक आकाश, महानगर अध्यक्ष विनय ऋषिवाल, एम एल गंगवार, अतुल भारद्वाज, मंजूरानी भारती, गौरव यादव, योगेश पंडित, हर्ष अग्रवाल, पवन राजपूत, सौरभ सोनकर, निखिल राजपूत, दीक्षा कुशवाह, गौरी दुबे, अवनी यादव, सपना चौहान, वंदना गंगवार, नेहा मिश्रा, सुष्मिता दिव्यांशी, अंशिका अग्रवाल, कविता कनुप्रिया, रेनू, रश्मि, निकिता शर्मा, अंकित यादव, अमन सिंह तोमर, रजत प्रताप, आशीष वाल्मीकि, प्रशान्त देवल, आकाश ठाकुर, सिद्धार्थ रस्तोगी ,मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार