त्रिपुरा में बीएसएफ ने 26 जनवरी से अब तक 14 बांग्लादेशियों को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अगरतला। त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 26 जनवरी से अब तक भारत में घुसपैठ की कोशिश करते 14 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इसी अवधि के दौरान घुसपैठ में मदद करने वाले दो भारतीय दलालों को भी पकड़ा गया है। इसके अलावा, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, चीनी, मवेशी और तस्करी कर लाई गई अन्य चीजें जब्त की है जिनकी कुल कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर ने सतर्कता बढ़ा दी है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त को मजबूत किया है। 26 जनवरी 2025 से अब तक बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ और सीमा पार से तस्करी के कई प्रयासों को नाकाम किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न अभियानों में 14 बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय दलालों को बीएसएफ ने पकड़ा। इसके अलावा, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, चीनी, मवेशी और तस्करी कर लाई गई अन्य चीजें जब्त की गई जिनकी कुल कीमत 2.5 करोड़ रुपये है।’’

उन्होंने कहा कि बीएसएफ, बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ मजबूत समन्वय बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान विभिन्न स्तरों पर लगभग 80 समन्वित गश्त और सीमा समन्वय को लेकर कई बैठकें की गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘सहयोगी एजेंसियों के साथ विभिन्न संयुक्त अभियानों में, बीएसएफ के जवानों ने दूरदराज के इलाकों में गांजा खेती को नष्ट करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। इसी अवधि के दौरान लगभग 60 एकड़ भूमि पर गांजे की अवैध खेती को नष्ट किया गया जिसकी एक लाख रुपये थी।’’

ये भी पढ़ें- फडणवीस-शिंदे के बीच ‘मतभेद’ से महाराष्ट्र का विकास प्रभावित हुआ, संजय राउत का दावा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज