बजट से निर्माण क्षेत्र और उद्योगों में आएगी तेजी, कानपुर में विशेषज्ञ बोले- निवेश को करेगा आकर्षित बजट
कानपुर, अमृत विचार। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर की ओर से रविवार को बजट पर कार्यशाला आयोजित हुई। गुमटी प्लाजा स्थित कार्यालय में ‘यूनियन बजट 2025- 26’ विषय पर विशेषज्ञों ने कहा कि यह बजट निर्माण क्षेत्र और उद्योग में तेजी लाने वाला है। बजट निवेश को भी आकर्षित करेगा।
मुख्य वक्ता सीएस विनोद मेहरोत्रा ने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी भारी निवेश किया गया है, जिससे निर्माण और संबंधित उद्योगों में तेजी आएगी।
कुल मिलाकर, यह बजट कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित होगा और देश की अर्थव्यवस्था को भी गति देगा। बजट में कस्टम्स को लेकर कुछ प्रावधानों में राहत दी गई है जिससे इंपोर्ट एक्सपोर्ट में फायदा मिलेगा। सीएस ईशा कपूर ने बताया कि बजट में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए अहम घोषणा की गई है। इससे निवेश में बढ़ोतरी होगी। सीए गोविंद माहेश्वरी ने बताया कि टीडीएस में इस बार सुचारू बदलाव किए गये हैं।
छोटे धर्मार्थ ट्रस्ट का नवीनीकरण की अवधि बढ़ाकर 5-10 साल कर दी गई है। आने वाला समय जीएसटी का है और सरकार चाहती है कि हर भारतीय बचत से ज्यादा अपना पैसा निवेश करे। इस अवसर पर प्रबंध समिति की सीएस रीना जाखोडिया,उपाध्यक्ष, सीएस वैभव अग्निहोत्री , सीएस मनोज यादव, सीएस मनीष शुक्ला , सीएस राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन अजीता कुशवाहा ने किया। सीएस आशीष बंसल, वाइस चेयरमैन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, कानपुर चैप्टर ने अतिथियों का स्वागत किया।
