Bareilly: अब ट्रेनों की तरह बसों की भी मिल सकेगी लोकेशन, GPS और पैनिक बटन लगाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली रीजन की सभी रोडवेज बसों में जीपीएस लगा दिया गया है। ऐसे में अब ट्रेनों की तरह बसों की भी लोकेशन मिल सकेगी। इसके अलावा बसों में पैनिक बटन भी लगा हुआ है। यात्री रास्ते में असुरक्षित होने पर पैनिक बटन दबाकर मदद ले सकेंगे।

अक्सर ड्राइवर और कंडक्टर रास्ते में जाम होने का बाहना करके डीजल की खपत अधिक बता देते थे लेकिन अब रीजन की सभी निगम और अनुबंधित बसों में जीपीएस लगने के बाद उनकी लोकेशन का पता कराया जा सकेगा। मुख्यालय से मिली 50 से अधिक नई बीएस 6 बसों में पैनिक बटन की सुविधा दी गई है।

वहीं रीजन की अन्य बसों में भी पैनिक बटन लगाने का काम पूरा कर दिया गया है। एआरएम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि रीजन की सभी बसों में जीपीएस और पैनिक बटन लगा दिए गए हैं। रास्ते में किसी तरह की दिक्कत होने पर पैनिक बटन दबाने पर पुलिस की मदद यात्रियों को मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेसियों ने कुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, मृतकों और घायलों की सूची जारी करने की मांग

संबंधित समाचार