Indian Railway: संगम से वापसी चालू, स्पेशल ट्रेनें गईं कम, आईं ज्यादा...स्टेशन से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ घटी

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ में अमृत स्नान करके श्रद्धालुओं की वापसी का दौर शुरू है। मंगलवार को सेंट्रल और गोविंदपुरी से सिर्फ चार मेला स्पेशल प्रयागराज के लिए चलीं, लेकिन वापसी में आधा दर्जन से ज्यादा आईं। स्टेशनों पर महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ है। भीड़ को देखते हुए निकास द्वारों व प्लेटफार्मों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि आगे शिवरात्रि पर कुछ भीड़ बढ़ेगी, बाकी स्थितियां सामान्य हो चुकी हैं। मंगलवार को सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन पर प्रयागराज से लौटे श्रद्धालु ज्यादा रहे, स्टेशन से महाकुंभ जाने वालों की भीड़ कम रही। सिर्फ चार मेला स्पेशल ही प्रयागराज गईं, जबकि 6 से ज्यादा लौटीं।
क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मी अपनी रूटीन जिम्मेदारियों में लगे हैं। जवान प्लेटफार्मों, प्रवेश और निकास द्वारों पर ड्यूटी पर तैनात रहे। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ स्वास्थ्य कैंपों में पहुंच रही है। इसलिए कैंप में कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। सर्दी, जुकाम, बुखार के साथ शरीर में दर्द, सीने में जकड़न आदि की दिक्कत होने पर श्रद्धालुओं को उपचार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: महिलाओं के हुनर और मेहनत को मिलेगी उड़ान, होजरी कंपनियों का महिलाओं की दो स्वयं सहायता समूह से हुआ करार