WPL 2025 : गुजरात जायंट्स ने Ashleigh Gardner को बनाया टीम का कप्तान, बोलीं-शानदार समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। गुजरात जायंट्स ने वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को टीम का कप्तान बनाया है।  एश्ले गार्डनर को बेथ मूनी की जगह गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया है। बेथ मूनी  अब केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगी। 

जायंट्स के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, मैं मूनी को उनके अत्यधिक मूल्यवान नेतृत्व के लिए धन्यवाद, अब वह विकेटकीपिंग और ओपनिंग बल्लेबाजी लाइनअप पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। वह हमारे टीम की एक प्रमुख खिलाड़ी बनी हुई हैं। क्लिंगर ने गार्डनर को लेकर कहा, वह एक कड़ी प्रतियोगी हैं। उनकी खेल जागरूकता, सामरिक कौशल और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाती है। हमारा मानना ​​है कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी।

एश्ले गार्डनर ने कप्तान बनाये जाने पर कहा, गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बेहद पसंद है और मैं आगामी सत्र में इस शानदार समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का एक बेहतरीन मिश्रण है और हमारी टीम में बहुत सारी भारतीय प्रतिभाएं हैं। मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं।

महिला प्रीमियर लीग 14 फरवरी से शुरू होगा जिसमें पहला मैच गुजरात जॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। गुजरात जॉइंट्स की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी तथा वह पांचवें और अंतिम स्थान पर रही थी। गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम अंग रही हैं। उन्होंने 2017 में पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1400 से अधिक रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन से 78 विकेट लिए हैं।

ये भी पढे़ं : राहुल द्रविड़ की गाड़ी को ऑटो ने मारी टक्कर, ड्राइवर पर भड़के पूर्व कोच...बीच सड़क पर बहस का VIDEO हुआ वायरल

संबंधित समाचार