राहुल द्रविड़ की गाड़ी को ऑटो ने मारी टक्कर, ड्राइवर पर भड़के पूर्व कोच...बीच सड़क पर बहस का VIDEO हुआ वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक ऑटो चालक से बहस करते क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। राहुल द्रविड़ की गाड़ी को ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनको कन्नड़ भाषा में ड्राइवर से बहस करते हुए देखा गया है। घटना कथित तौर पर मंगलवार शाम को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई। 'हाई ग्राउंड्स' यातायात पुलिस ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 'कनिंघम रोड', 'हाई ग्राउंड्स' यातायात पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। 

माना जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार शाम साढ़े छह बजे का है, जिसमें द्रविड़ ऑटो चालक से कन्नड़ में बहस करते नजर आ रहे हैं और उससे पूछते हैं कि उसने ब्रेक क्यों नहीं लगाया। द्रविड़ 'इंडियन एक्सप्रेस सर्किल' से 'मिलर्स रोड' की ओर जा रहे थे। जाहिर तौर पर वीडियो किसी राहगीर ने बनाया है, जिसे महसूस हुआ कि बहस करने वाले व्यक्ति द्रविड़ ही हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच अपनी गाड़ी पर खरोंच और संभवतः उस पर पड़े निशान को लेकर परेशान थे। 

ये भी पढे़ं : Ranji Trophy : अचानक बदली मुंबई-हरियाणा के मैच की जगह, अब ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल

संबंधित समाचार