Kanpur में मई तक नाला सफाई पूरी करने का रखा गया लक्ष्य, महापौर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। वर्षा ऋतु के मौसम का सही समय नहीं पता रहता है, इसलिये 15 फरवरी तक सभी नालो की रिपोर्ट मंगायी गयी है। 20 फरवरी को नाला सफाई का टेंडर जारी कर दिया जायेगा। इस वर्ष माह मई पूर्ण नाला सफाई पूरी करने का लक्ष्य रखा है। यह बात बुधवार को मुख्य अभियन्ता ‘सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने नगर निगम में राजस्व वसूली, अतिक्रमण और नाला सफाई को लेकर हुई बैठक में कही। उन्होंने कहा कि बाजार में अलग-अलग साइज की प्री-कास्ट पटिया आती है, जिसे 1 मीटर से कम चौड़े नाले पर रखा जा सकता है। 

महापौर ने निर्देशित किया कि पटिया विभागीय स्तर पर लगभग 4-5 हजार मजबूत बनवाई जाए, साथ ही पटिया के साथ जाली एवं हुक भी लगवाये ताकि उसे हटाकर सफाई हो सके। फरवरी माह के अंत तक इसे तैयार करा लिया जाये। महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि छोटी नालियों पर अतिक्रमण की सूचना जोनल अधिकारी व जोनल अभियन्ता को उपलब्ध करा दें, ताकि नाली सफाई के टेण्डर के पहले अतिक्रमण हटवाकर सफाई कार्य आसानी से हो सके। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नाला, नाली, फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। 

जोन-1 में सबसे ज्यादा अतिक्रमण है। इस वर्ष 15  वें वित्त आयेाग की धनराशि से नालियों पर पटिया के लिये धन का आवंटन करायेंगे, ताकि नालियों में कोई कूड़ा न डाल सके। सीसामऊ नाले के नीचे की सिल्ट अंग्रेजों के समय के बाद अभी तक सफाई नहीं हो पायी है, उसे सफाई कराने का प्रयास किया जायेगा। महापौर ने स्वरूप नगर में स्वरूप नगर घंटाघर स्थित बाल निकुंज पार्क में हरे पेड़ कटे होने पर जांच रिपोर्ट मांगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त मो. आवेश, संयुक्त नगर आयुक्त संतोष यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्वार, जोनल अधिकारी जोन-1 विद्या सागर यादव, जोनल अधिकारी जोन-2 अनिरूद्ध सिंह, जोन-3 सी0बी0 सिंह, जोन-4 राजेश कुमार सिंह, जोन-5  विनय प्रताप सिंह, जोन-6 रवि शंकर यादव आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में महापौर की चेतावनी, कहा- हुआ अतिक्रमण तो होगी FIR, बुलडोजर देख ठेला-ठेलिया लेकर भागे

 

संबंधित समाचार