Kanpur में नाबालिग से दुष्कर्मः खेत से लौट रही थी, आरोपी ने ट्यूबवेल के कमरे में बंधक बनाकर की दरिंदगी, FIR दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेतों से लौट रही दलित किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने जबरन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किसी तरह वहां से घर पहुंची किशोरी ने परिजनो को घटना की जानकारी दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मां ने देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि, बुधवार को उसकी पुत्री अपनी दादी के साथ गेहूं के खेत गई थी। जब वह घर लौट रही थी गांव के बाहर शराब ठेके के पास पहुंची ही थी तभी पहले से घात लगाए बैठा आरोपी निहाल सिंह पुत्र राकेश सिंह उसे जबरदस्ती शराब ठेके के पीछे बने ट्यूबवेल के कमरे में ले गया। वहां पर उसने काफी देर तक बंधक बनाए रखा और दुष्कर्म किया।
किसी तरह से किशोरी भाग कर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मां ने बताया कि जब वह आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची तो उसके परिजनों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और धमकी देते हुए उसे भगा दिया। इसके बाद उन्होंने घाटमपुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kanpur: युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बनाई वीडियो, कर रहा ब्लैकमेल, पीड़िता ने अवसाद में खुद को घर में किया कैद
