Kanpur: युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बनाई वीडियो, कर रहा ब्लैकमेल, पीड़िता ने अवसाद में खुद को घर में किया कैद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अनवरगंज थानाक्षेत्र में युवती से दोस्ती करने के बाद शोहदे ने उसे नशीली कोल्ड्रिंक पिलाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। आरोप है, कि इसके बाद जबरन संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। जब विरोध किया तो उसकी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर बदनाम कर दिया। इस कारण पीड़िता अवसाद में चली गई और खुद को घर में कैद कर लिया। पीड़ित ने हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 
     
बांसमंडी इलाके में रहने वाली युवती के अनुसार चमनगंज में एशियन स्कूल के पास रहने वाले वलीद अंसारी से उसकी दोस्ती थी। वलीद ने दोस्ती का फायदा उठाकर अपने पास बुलाया और झांसे में लेकर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। आरोप है, कि वह अब लगातार अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर अश्लीलता और छेड़खानी करता है। विरोध करने पर आरोपी जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। 

आरोप है, कि वलीद ने इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। इसके साथ ही परिवारीजनों को भी व्हाट्सएप पर फोटो व वीडियो भेज दिए। आरोप है, कि लगातार इलाके में घूम-घूमकर उन लोगों को बदनामी करने का काम कर रहा है। पीड़ित युवती के अनुसार जब उसकी हरकतों से बहुत ऊब गईं तो अनवरगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। 

आरोप है, कि उसके लगातार परेशान करने पर वह अवसाद में चली गई। जिससे वह बदनामी के डर के कारण खुद को घर में कैद कर लिया है। घटना के बाद परिवार दहशत में जी रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

इस संबंध में अनवरगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर वलीद अंसारी के खिलाफ धमकाने, महिला का अपमान करने, इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री को प्रकाशित करने की धारा में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Fatehpur: गैंगस्टर की 12 लाख की संपत्ति जब्त, कई वाहन सीज, आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

 

संबंधित समाचार