Fatehpur: गैंगस्टर की 12 लाख की संपत्ति जब्त, कई वाहन सीज, आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
फतेहपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर एक्ट के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की करीब 12 लाख रुपए की संपत्ति जब्त कर ली। जिसमें आरोपी के कई वाहन शामिल हैं।
थरियांव थाना क्षेत्र के सनगांव गांव निवासी मो. मोइन खान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जा चुकी है। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा आरोपी पर 14 (1) के तहत कार्यवाही करते हुए बारह लाख अठ्ठाईस हजार सात सौ रुपए की सम्पत्ति जब्त कर ली। जिसमें आरोपी के द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की गई थी। जिसमें आरोपी द्वारा चार पहिया वाहन व कुछ मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। जिसे शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया।
