कानपुर जिले की IGRS रैकिंग गिरने पर डीएम ने की कार्रवाई: इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी... नगर आयुक्त को लिखा गया पत्र
कानपुर, अमृत विचार। जिले की आईजीआरएस रैंकिंग गिरने पर अधिकारियों पर एक्शन शुरू हो गया है। एसडीएम नरवल, बीडीओ चौबेपुर और जलकल महाप्रबंधक पर कार्रवाई की गई। वहीं नगर आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने को कहा गया है।
दरअसल, शिकायतों के निस्तारण में मिल रहे निगेटिव फीडबैक के चलते जिले की IGRS रैंकिंग लगातार गिर रही है, इस पर डीएम ने कड़ा एक्शन लिया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लापरवाह अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
शासन की ओर से जनता की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को प्राथमिकता के साथ हल करने को कहा गया है। आईजीआरएस में होने वाली शिकायतों पर शासन लगातार नजर बनाए हुए है। आईजीआरएस रैंकिंग में कानपुर जिला चार अंक लुढ़क कर दिसंबर माह में प्रदेश में 49वें पायदान से खिसककर जनवरी में 53वें स्थान पर पहुंच गया है।
इन पर हुई कार्रवाई
बीडीओ चौबेपुर चंद्रमणि तत्कालीन बीडीओ घाटमपुर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। एसडीएम नरवल ऋषभ शर्मा और जलकल महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
