Fatehpur में गौ तस्कर की पुलिस से मुठभेड़: आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, गौकशी में प्रयोग होने वाले उपकरण समेत ये चीजें बरामद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। जहानाबाद थाना क्षेत्र के तेजा नगर के समीप पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से अपराधी बुरी तरह घायल हो गया। अपराधी के पास से पुलिस को तमंचा कारतूस व गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। 
     
जहानाबाद व बकेवर पुलिस द्वारा देर रात रिंद नदी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए तेजा नगर के समीप गौ तस्कर द्वारा गोकशी करने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर गोवंश बंधा हुआ मिला जिसके पास एक व्यक्ति भी मौजूद था। जो गोवंश को काटने की फिराक में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर गो तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया। 

अपने आप को पुलिस से घिरता देख अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान जहानाबाद थाना क्षेत्र के काजीटोला गांव निवासी सहाबुद्दीन के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही गो तस्कर बुरी तरीके से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। गो तस्कर के पास से पुलिस को तमंचा कारतूस व गौकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। गो तस्कर पर इससे पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: रिश्वतखोर कानूनगो निलंबित, वीडियो में किसान से 500 रुपये लेते हुए दिखा था, राजस्व कर्मियों में मचा हड़कंप

 

संबंधित समाचार