Fatehpur: रिश्वतखोर कानूनगो निलंबित, वीडियो में किसान से 500 रुपये लेते हुए दिखा था, राजस्व कर्मियों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा तहसील क्षेत्र के मंगलवार सर्किल में तैनात कानूनगो को जिलाधिकारी ने रिश्वत लेने के मामले में निलंबित कर दिया। डीएम की इस कार्रवाई के बाद से राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। 
     
बीते दो दिन पूर्व खागा तहसील क्षेत्र के मंझनपुर सर्किल में तैनात कानून गो सुरेंद्र कुमार पाण्डेय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में कानूनगो किसान से पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते दिख रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था। जिसके बाद मामले में जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए कानून गो सुरेंद्र कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया है। वहीं कानूनगो के वायरल वीडियो को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को जांच सौंपी है। वहीं इस कार्यवाही के बाद से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: ट्रैक्टर से भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस, दस लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती


संबंधित समाचार