बाराबंकी: खरबूजा बीज की अधिक कीमत वसूलने पर 38 दुकानों में छापेमारी, 5 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित...एक सील
बाराबंकी, अमृत विचार: खरबूजा बीज, विशेषकर नोनियो सीड्स कंपनी की बॉबी प्रजाति के बीज की अधिक दरों पर बिक्री की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को तहसीलवार, उप जिलाधिकारी और बीज निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने जिले में 38 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर पांच विक्रेताओं का बीज विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इनमें मेसर्स गुप्ता बीज भंडार एवं कीटनाशक केंद्र सफदरगंज और मेसर्स एग्री जंक्शन सफदरगंज शामिल हैं, जिन्होंने खरबूजा बीज विक्रय से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए।
तहसील फतेहपुर में मेसर्स पटेल कृषि सेवा केंद्र भगौली तीर्थ के मालिक के जांच के दौरान दुकान बंद कर फरार होने पर उनका प्रतिष्ठान सील कर दिया गया। इसके अलावा मेसर्स श्रीजी फर्टिलाइजर्स एवं पेस्टीसाइड फतेहपुर का भी लाइसेंस निलंबित किया गया। कुल 10 विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने सभी बीज विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे खरबूजा और तरबूज के बीज निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को बेचें और प्रत्येक बिक्री पर कैश मेमो अनिवार्य रूप से जारी करें। यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
ये भी पढ़ें- Barabanki News : 9 ब्लॉक में 22 लाख लोगों को घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा
