Delhi Election Results 2025: दिल्ली चुनाव में भाजपा ने पांच और आप ने छह सीट पर जीत हासिल की

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पांच और ‘आप’ ने छह सीट पर जीत हासिल कर ली है। भगवा पार्टी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। आयोग की ओर से जारी ताजा रुझानों में भाजपा को दिल्ली की 70 सीटों में से 43 और ‘आप’ को 16 सीटों पर बढ़त दिखाई गई है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार स्वीकार कर ली है, जबकि भगवा पार्टी के प्रवेश वर्मा ने चर्चित नयी दिल्ली सीट पर ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने का दावा किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी “जीत” का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को जाता है। हालांकि, आयोग ने अब तक नयी दिल्ली सीट से विजेता की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई है।

‘आप’ के वीरेंद्र सिंह कादियान ने दिल्ली कैंट सीट पर 2,029 वोटों से जीत हासिल की, जबकि कुलदीप कुमार ने कोंडली में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6,293 मतों से हराया। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के सही राम ने तुगलकाबाद पर 14,711, मुकेश अहलावत ने सुल्तानपुर माजरा पर 17,126, जरनैल सिंह ने तिलक नगर में 11,656 और इमरान हुसैन ने बल्लीमारान सीट पर 29,823 मतों से जीत हासिल की।

भाजपा की रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट जीती, उन्होंने आप प्रतिद्वंद्वी को 29,595 वोटों से हराया। वहीं, मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से 18,190 मतों से विजयी हुए। तिलक राम गुप्ता ने त्रिनगर सीट पर 15,896, उमंग बजाज ने राजेन्द्र नगर से 1,231 और चंदन कुमार चौधरी ने संगम विहार सीट पर 344 मतों से जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात 

संबंधित समाचार