हल्द्वानी की भूमिका ने ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी उत्तराखंड की झोली में पदक आए। प्रदेश के चार खिलाडियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से अलग अलग भार वर्ग में मेडल जीते। हल्द्वानी की 20 साल की भूमिका ने सेमीफाइनल  में महाराष्ट्र की मनीषा को हराकर सिल्वर मेडल जीता। भूमिका 5 वीं कक्षा से ही ट्रेनिंग ले रही हैं। शुरुआत में उन्होंने कराटे खेलना शुरू किया। बाद में उन्हें स्विमिंग के साथ ही अन्य खेलों का शौक भी चढ़ा लेकिन आखिर में उन्होंने ताइक्वांडो को ही अपना प्रोफेशन बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि कोविड के दौरान उनकी ट्रेनिंग छूट गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने फिर से ट्रेनिंग पर पूरा फोकस किया, उसी का परिणाम है कि वह आज मेडल जीत पाई हैं। वह वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हैं। उनके पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं और मां गृहिणी हैं।

भूमिका ने बताया कि उनके माता पिता बहुत सपोर्ट करते हैं जिसकी बदौलत वह आज यहां पहुंची हैं। कहा कि पिता सेना में देश सेवा करने के नाते उन्हें भी अपने खेल के जरिए देश के लिए कुछ करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। पिता की ओर से उन्हें बहुत सपोर्ट मिलता है और मां भी उन्हें मोटिवेट करती हैं।