पंजाब के विधायक के फार्म हाउस पर आयकर का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

बाजपुर, अमृत विचार:  बाजपुर क्षेत्र में पंजाब के कपूरथला से विधायक गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर गुरुवार को आयकर अधिकारियों टीम ने छापेमारी की।  सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सीआरपीएफ के साथ कई गाड़ियों में बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंची। टीम ने फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद करा दिया। छापे की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। 

गुरजीत सिंह राणा पंजाब के उद्योगपति हैं। बाजपुर स्थित राणा फार्म हाउस पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता है, सभी लोग पंजाब में हैं। फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते हैं। फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेंट से पूछताछ करने के साथ ही दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी न होना बताया।