दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, कहा- वादों और गारंटियों को जल्द पूरा करें

दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पर मायावती ने दी प्रतिक्रिया, कहा- वादों और गारंटियों को जल्द पूरा करें

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बंपर जीत के बाद अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने 'हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की' के तर्ज पर वोट देकर भाजपा की सरकार 27 वर्षों के बाद दिल्ली में बना दी है, तो केन्द्र की भाजपा सरकार का उत्तरदायित्त्व बनता है कि वह दिल्ली की लगभग दो करोड़ जनता से किए गए जनहित व जनकल्याण के तमाम वादों और गारण्टियों आदि को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जल्दी पूरा करे।

मायावती ने कहा कि बीजेपी द्वारा वादा व गारंटी निभाना जरूरी ताकि आम लोगों का जीवन बेहतर अर्थात् 'अच्छे दिन' वाला, दूसरे गरीब व मेहनतकश लोगों से, थोड़ा बेहतर जरूर हो सके और इस क्रम में सबसे पहले यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण आदि से मुक्त करके दिल्ली को रहने योग्य स्वस्थ्य बनाये। उन्होंने कहा कि सपा भी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी करारी हार का जवाब जनता को दे क्योंकि पिछली बार सपा ने अपनी हार के लिए बीएसपी को जिम्मेवार ठहराकर बचना चाहा था।

मायावती ने कहा कि वैसे अगर देखा जाए तो दिल्ली की आप पार्टी, भाजपा व उसकी केन्द्र सरकार के बीच हर स्तर पर लगातार जबरदस्त राजनीतिक द्वेष, संघर्ष, टकराव व तनाव आदि के कारण दिल्ली का अपेक्षित एवं समुचित विकास ठीक से नहीं हो पाया है, जिसका खामियाजा खासकर गरीब व मेहनतकश परिवारों एवं अप्रवासी लोगों को विभिन्न रूपों में बराबर उठाना पड़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि किन्तु अब केन्द्र सरकार की विशेष जिम्मेदारी बनती है कि लोगों से किए गए अनेकों वादों व गारण्टियों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूरा करके सभी के दुख-दर्द वनित्य दिन की परेशानियों को पूरी तन्मयता से दूर करे और सबसे बढ़कर यमुना की सफाई तथा वायु प्रदूषण आदि से मुक्त करके दिल्ली को रहने योग्य स्वस्थ्य बनाये।

यह भी पढ़ें:-पैतृक गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा, पिता साहिब सिंह की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि, कहा- यमुना जी को साफ करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी

ताजा समाचार