नेवी अफसर तनिष्का ने जीता महिला फेंसिंग एपी में जीता गोल्ड

नेवी अफसर तनिष्का ने जीता महिला फेंसिंग एपी में जीता गोल्ड

हल्द्वानी, अमृत विचार। फेंसिंग महिला वर्ग की एपी स्पर्धा में नेवी की अफसर तनिष्का ने गोल्ड जीता। तनिष्का करनाल हरियाणा की रहने वाली हैं। उनके पिता सोनू खत्री हरियाणा पुलिस में हैं। स्पोर्ट्स कोटा के तहत उनका पिछले साल नेवी में सेलेक्शन हुआ। उन्होंने गोवा और गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था। यह राष्ट्रीय खेलों में उनका तीसरा गोल्ड मेडल है। 

वह आठवीं कक्षा से फेंसिंग खेल रही हैं। उन्होंने बताया कि वह शुरुआत में एथलेटिक्स में प्रतिभाग करती थी, लेकिन बाद में फेंसिंग से परिचय होने के बाद इसके प्रति लगाव बढ़ते गया। कहा कि एथलेटिक्स में स्टैमिना का ज्यादा महत्व है। जबकि फेंसिंग रिएक्शन का गेम है और इसमें कुछ माइक्रोसेकंड में भी परिणाम पलट सकता है। 

वह लंबे समय तक इंडियन फेंसिंग में टॉप रैंक पर भी रह चुकी हैं। उनके कोच राजवीर भी गोल्ड मेडल मिलने पर बहुत खुश नजर आए। वह भी हरियाणा से हैं। उन्होंने बताया कि कनिष्का पिछले 2 साल से पेरिस में ट्रेनिंग कर रही हैं और उनका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स और ओलंपिक है।

फेंसिंग के परिणाम-

फेंसिंग महिला एपी के परिणाम 

गोल्ड -तनिष्का खत्री (हरियाणा)

सिल्वर-एना अरोड़ा (पंजाब)

ब्रॉन्ज- शीतल दलाल (हरियाणा)

ब्रॉन्ज- लोहन प्राची (हरियाणा)

 

फेंसिंग पुरुष सेबर परिणाम 

गोल्ड-निधि जीशो (तमिलनाडु)

सिल्वर-ओइनम जुबराज (एसएससीबी)

ब्रॉन्ज-विशाल थापर(झारखंड)

ब्रॉन्ज-आदित्य अंगल(महाराष्ट्र)