बसपा सुप्रीमो मायवती का एक्शन : आकाश आनंद के ससुर Dr. Ashok Siddharth को पार्टी से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक सिद्धार्थ को गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. सिद्धार्थ को बसपा के मेरठ जिले के प्रभारी नितिन सिंह के साथ निष्कासित कर दिया गया, जो दक्षिणी राज्यों में पार्टी के संचालन की देखरेख के लिए जिम्मेदार थे।

डॉ. सिद्धार्थ, बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर बताये जाते हैं। मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह घोषणा की। उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा,'' बसपा की ओर से विशेषकर दक्षिणी राज्यों आदि के प्रभारी रहे डॉ अशोक सिद्धार्थ, पूर्व सांसद व श्री नितिन सिंह, जिला मेरठ को, चेतावनी के बावजूद भी गुटबाजी आदि की पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी के हित में तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही यह बात, इस जनपद का नाम रखा संत रविदास नगर, फिर सपा ने बदला नाम

संबंधित समाचार