पदक विजेताओं ने उत्तरी सेना को किया गौरवान्वित : 55 सैन्य अधिकारी और जवान वीरता और विशिष्ट सेवा पदक से हुए अलंकृत
Lucknow, Amrit Vichar : मथुरा छावनी में बुधवार को आयोजित उत्तरी कमान अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने 55 सैन्य अधिकारी और जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृतिक किया।
इस दौरान उन्होंंने 38 सेना पदक (वीरता), पांच सेना पदक (विशिष्ट), दो युद्ध सेवा पदक और 10 विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किए। साथ ही प्रतिकूल इलाके और चुनौतीपूर्ण सुरक्षा स्थिति के तहत उत्तरी थिएटर में तैनात होने के दौरान संचालन, रखरखाव और संचार में उनके असाधारण व्यावसायिकता और अद्वितीय उपलब्धियों के लिए इकाइयों को जीओसी-इन-सी यूनिट प्रशंसा भी प्रदान की। सम्बोधन में कहा कि पदक विजेताओं के प्रयासों और उनके योगदान ने उत्तरी सेना को गौरवान्वित किया है।
साथ ही सभी रैंकों को हमेशा सतर्क रहने और किसी भी सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। समारोह में 'गो ग्रीन' थीम के तहत पर्यावरण-अनुकूल तरीके से आयोजित किया गया। इसमें परिवहन के रूप में पुनर्नवीनीकरण सामग्री और सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग करने की प्रमुख पहल शामिल थी।
भारतीय सेना की सबसे अधिक सक्रिय उत्तरी कमान
उत्तरी कमान अपने लोकाचार 'ऑलवेज इन कॉम्बैट' के साथ, भारतीय सेना की सबसे अधिक सक्रिय कमान है जो दो विरोधियों से निपटती है और भीतरी इलाकों में आतंकवाद के खतरे का मुकाबला भी करती है। कमान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जरूरत पड़ने पर नागरिक अधिकारियों को सहायता भी प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें- आत्मघाती कदम : महिला रेलकर्मी के बेटे समेत दो ने फंदा लगाकर दी जान
