Lucknow accident : बाइक फिसलने से सड़क पर गिरा मजदूर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow :  गोसाईंगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्लिप कर गयी। हादसे में सिर में चोट लगने से अधेड़ की मौत हो गयी। सलेमपुर गांव निवासी आफाक खान (50) पत्नी व छह बच्चों के साथ रहता था। बुधवार दोपहर वह मोटरसाइकिल से घर से अस्पताल दवा लेने जा रहा था। तभी गांव से कुछ दूरी पर मदरसा के सामने अचानक बाइक लेकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में आफाक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन ने बताया कि आफाक मजदूरी करता था। परिजन ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा

बीबीडी स्थित इंदिरा डेम के पास डिवाइडर से टकराकर घायल हुए बाइक सवार अधेड़ की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गयी। भाई रामजीत यादव ने बताया कि पीजीआई शीतलखेड़ा निवासी राम प्रकाश यादव (55) पीजीआई में एसी प्लांट में नौकरी करते थे। 1 फरवरी को वह मोटर साइकिल से ससुराल जा रहे थे। बीबीडी स्थित इंद्रा डेम के पास सामने से आ रही गाड़ी से बचने में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। वह गंभीर रूप से घायल हो हो गए थे। उनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। मंगलवार को राम प्रकाश की मौत हो गई। परिवार में पत्नी उर्मिला यादव और चार बच्चे हैं।

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला वृद्ध का शव

हुसैनगंज के कैंट रोड स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गयी। उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। मूल रूप से हरदोई के माधव गंज निवासी यदुनाथ प्रसाद त्रिवेदी (72) हुसैनगंज के उदयगंज डायमंड डेयरी अपार्टमेंट में बेटी रंजना मिश्रा और दामाद अखिलेश मिश्रा के साथ रहते थे। पत्नी की 2 साल पहले मौत हो गई थी। भतीजे रवि ने बताया चाचा यदुनाथ मंगलवार शाम को टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान वह कैंट रोड स्थित रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। जेब में मिले मोबाइल से परिजन को सूचना दी गयी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : रियल एस्टेट कारोबारी ने प्लॉट दिलाने के नाम पर महिला से हड़पे 42.60 लाख

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज