Sambhal Violence : संभल हिंसा में शामिल एक और युवक गिरफ्तार, हसनपुर मार्ग पर चाय की दुकान से पकड़ा गया उपद्रवी

Sambhal, Amrit Vichar : नखासा थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुए जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा तिराहे पर हुई पुलिस पर फायरिंग, पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को संभल हसनपुर मार्ग पर चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि संभल बवाल में शामिल युवक की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई थी।
थाना क्षेत्र में संभल हसनपुर मार्ग पर पक्का बाग के किनारे स्थित चाय की दुकान पर बुधवार को थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपासराय निवासी अमन उर्फ रेहटा उर्फ अमान खड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमन को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अमन ने 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की थी। अमन की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है। वहीं पूछताछ में अमन ने पुलिस को बताया कि जामा मस्जिद के पास आगजनी, फायरिंग की जानकारी होने पर वह अंजुमन चौराहे पर आया था।
यहां पहले से ही दीपासराय निवासी शहबाज उर्फ टिल्लन व मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सुबहान उर्फ मुन्ना खड़े हुए थे। यहां सुबहान व शहबाज ने अमन से कहा कि यह अपने धर्म का मामला है। हम सभी को ड़टकर मुकाबला करना है। जिसके बाद अमन, शहबाज व सुबहान इकठ्ठा होकर हिंदूपुरा खेड़ा और नखासा तिराहे पर पहुंचे। यहां पुलिसवालों को जान से मारने की नीयत से फायरिंग व पत्थरबाजी करते हुए पुलिस वाहनों में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : राज्य पर्यटक आवास गृह में लंबे समय से चल रहा था सेक्स रैकेट