लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: गन्ने से भरी दो ट्रॉलियों में घुसी कार, 4 की मौत...3 घायल

निघासन, लखीमपुर खीरी। ढखेरवा निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास गन्ने से भरी एक ही ट्रैक्टर में जुड़ी दो ट्राली में कार घुस गई। हादसे में ट्राली का पंचर बना रहे मिस्त्री और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
कस्बे के पटेल नगर निवासी शिवसागर ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा दिग्विजय अपने दोस्तों के साथ ढखेरवा रात सवा दस बजे जा रहे थे। हाजरा फार्म के पास दो ट्रालियों को ट्रैक्टर जोड़कर खड़ी थी। पीछे से कार ट्राली में जा टकराई, जिससे कार में सवार चौधरी पुरवा के संजय (24), रजनीश(19), लवकुश (23) निवासी लखहा की मौके पर मौत हो गई।
पंचर ट्राली बना रहे सिंगाही निवासी अंसार(26) घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। वहां पर उसकी मौत हो गई। कार में सवार चौधरी पुरवा के दिग्विजय (21), अरुण(19), रवि(24) निवासी घनश्याम पुरवा गंभीर रूप से घायल हो गया। गन्ने कार से जा रहे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : पुलिस लाइन के गणना प्रभारी और स्टोर इंचार्ज निलंबित, एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश