लखीमपुर खीरी : पुलिस लाइन के गणना प्रभारी और स्टोर इंचार्ज निलंबित, एसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सरकारी कार्य में लापरवाही और कर्मचारियों के शोषण की शिकायतों को एसपी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में तैनात गणना अधिकारी ओमवीर शर्मा और स्टोर में गड़बड़ी मिलने पर स्टोर इंचार्ज संजय वर्मा को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस लाइन के विभिन्न पटलों पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में हेड कांस्टेबल ओमवीर शर्मा और हेड कांस्टेबल संजय वर्मा स्टोर इंचार्ज के पद पर काफी लंबे समय से तैनात थे। पुलिस लाइन में तैनात कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि गणना अधिकारी यह तय करता है कि पुलिस लाइन के पुलिस बल की ड्यूटी कहां लगनी है। गणना अधिकारी ड्यूटी लगाने में मनमानी करते थे। किसी की लगातार ड्यूटी लगा रहे थे तो कई अपने चहेते कर्मचारियों की कई दिनों तक ड्यूटी नहीं लगाते थे। इसको लेकर वसूली की खबरें भी एसपी के संज्ञान में आईं थीं। स्टोर रूम में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं थीं। एसपी संकल्प शर्मा ने इन शिकायतों की गोपनीय जांच कराई। एसपी ने प्रारंभिक जांच में शिकायतों के सही मिलने पर गणना प्रभारी ओमवीर शर्मा और स्टोर इंचार्ज संजय वर्मा को निलंबित कर दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : रामपुर : शराब पीकर विद्यालय आने पर बीएसए ने सहायक अध्यापक को किया निलंबित
