Kannauj में दूसरे दिन भी जारी रही पं चंद्रवली एंड संस के यहां आयकर विभाग की जांच: 36 घंटे से चल रही रेड, नोट गिनने की मंगाई मशीन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। पं. चंद्रवली एंड संस (पुरानी) व आशा ग्रुप के करीब 26 प्रतिष्ठानों पर बुधवार की सुबह सात बजे से शुरू हुयी आयकर विभाग की जांच 36 घंटे बाद भी जारी रही। दूसरे दिन गुरुवार दोपहर बाद इत्र कारोबारियों के एक ही परिसर स्थित आवासों पर स्टेट बैंक आफ इंडिया से नोट गिनने की मशीन पहुंचने के बाद बड़ी तादाद में कैश मिलने की संभावना जतायी जा रही है। कुछ घंटे बाद बैंक की टीम दो पैकेटों में नोट लेकर चली गयी। हालांकि अभी कितना कैश मिला इसकी जानकारी देने से बैंक व आयकर विभाग के अधिकारी कतराते रहे। 

कन्नौज (47)

बुधवार की सुबह सात बजे शहर के सरायमीरा-कन्नौज मार्ग पर मोहल्ला अशोक नगर स्थित पुरानी फर्म पर आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि विभाग को फर्म से जुड़े छह भाइयों के खिलाफ आयकर में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद अफसरों ने दस्तावेज व वित्तीय लेनदेन की जांच शुरू की। यही नहीं इत्र कारोबारी भाइयों के कोल्ड स्टोरेज, होटलों व स्कूलों पर भी टीम पहुंची और यहां भी दस्तावेज खंगालने शुरू किये। जांच के दौरान किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गयी है। जांच के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आयकर विभाग की जांच जारी थी। दोपहर करीब 12.30 बजे स्टेट बैंक आफ इंडिया की गाड़ी नोट गिनने की मशीन लेकर उनके आवास पहुंची। मशीन पहुंचते ही लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्माने लगा।

नगदी मिलने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाते रहे। इसी बीच एक गाड़ी से आयकर विभाग के एक अधिकारी इत्र कारोबारी मनोज दीक्षित ‘ननकू’ को लेकर आवास से लेकर कहीं निकल गये। अनुमान लगाया गया कि उन्हें कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित उनके स्कूल ले जाया गया जहां परिसर के पीछे इत्र निर्माण होता है। कुछ समय बाद आयकर अधिकारी इत्र व्यापारी को लेकर आवास वापस आ गये। इसके बाद करीब 2.47 बजे स्टेट बैंक के दो कर्मचारी दो पैकेट लेकर आवास से निकले और बैंक रवाना हो गये। बताया गया कि पैकेटों में नगदी थी। हालांकि कितना कैश मिला ? इसको लेकर कयास लगते रहे लेकिन बैंक अधिकारी या आयकर विभाग से जुड़े लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने सिर्फ इतना ही कहा कि जैसे ही कार्रवाई पूरी होगी, मीडिया को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी।

कन्नौज तक पहुंची एसएनके समूह के यहां जांच की आंच

कर चोरी की आशंका में कानपुर के एसएनके ब्रांड का पान मसाला बनाने वाले समूह और उनके सहयोगियों पर आयकर विभाग के छापे की आंच इत्र फर्म पं चंद्रवली एंड संस तक पहुंच गई। बताया जाता है कि छह भाइयों में फर्म से जुड़े चार के इत्र की सप्लाई इस समूह को होती है। दो भाई कोल्ड स्टोरेज का कारोबार संभालते हैं। 

दो दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई शुरू की। टीमें अलग-अलग राज्यों व जिलों के नंबर वाली 100 से ज्यादा गाड़ियों से पहुंची हैं। विभाग की अलग-अलग टीमें मुख्य फर्म के साथ आशा ग्रुप के प्रतिष्ठानों करीब 15 कोल्ड स्टोरेज, दो स्कूल, तीन होटलों पर भी पहुंचीं। बताया जाता है कि यहां भी उन्होंने दस्तावेज खंगाले। 

इस दौरान टीम ने लैपटाप, टैबलेट, पेन ड्राइव, फोन समेत अन्य दस्तावेज भी जब्त किये। इस दौरान किसी को भी न तो फोन पर बात करने दी गयी और न ही परिसर में मौजूद लोगों को बाहर जाने दिया गया। बाहर से सिर्फ विभाग के अधिकारियों की अनुमति व पूछताछ के बाद ही अंदर आने की अनुमति दी गयी। इत्र व्यापार से जुड़े लोगों की मानी जाये तो इस फर्म के चार भाइयों के इत्र की बड़ी मात्रा में सप्लायी एसएनके मसाला समूह को होती है। यही नहीं कई अन्य पान मसाला व तंबाकू में भी इनका इत्र कंपाउंड जाता है। 

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने जब एसएनके समूह के वित्तीय लेनदेन पर नजर रखनी शुरू की तब कई सप्लायरों के नाम भी सामने आये। इसी आधार पर एसएनके समूह पर विभाग ने छापा डालने की रणनीति तैयार की और देशव्यापी कार्रवाई की। इसकी आंच पं. चंद्रवली एंड संस फर्म तक पहुंची। आयकर विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से इत्र व्यापार से जुड़े कई और बड़े व्यापारी भी सहमे हुये हैं। वे भी अपने वित्तीय लेनदेन में सुधार करने की कोशिश करने के साथ ही कई दस्तावेजों को इधर-उधर करने में जुट गये हैं।

यह भी पढ़ें- Kannauj में स्कूली वैन और कार की टक्कर: 9 बच्चों समेत 11 घायल, दो बच्चे व महिला गंभीर, हायर सेंटर रेफर

 

संबंधित समाचार