शाहजहांपुर: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, मरीजों से ली जानकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, दवा स्टोर रूम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम सबसे पहले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचे और यहां दवा के लिए पर्चा बनने और दवा वितरण व मरीज पंजीकरण पंजिका एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उन्होंने दवा लेने आए मरीजों से मिलने वाली चिकित्सीय व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु वालों के बन रहे आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिए कि कोई भी 70 वर्षीय आयुष्मान कार्ड बनने से वंचित न रहे और जो कार्ड बनने से रह गए हैं, उन आयुष्मान कार्डों को 28 फरवरी बना लिया जाए।

डीएम ने दवा स्टोर रूम में पहुंचकर दावों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली तथा स्टॉक से दावों का मिलान करवाया। स्टोर रूम में रखें कुलर, इनवर्टर को देखकर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अन्सार अली को निर्देशित किया कि आवश्यकता अनुसार सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि पुराने जिला चिकित्सालय के क्षेत्रफल का लेखपाल द्वारा सर्वे कराकर क्षेत्रफल से अवगत कराया जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर चल रहे टीबी अभियान और जनपद में चल रहे प्राइवेट अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड के रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी ली। सीएमओ ने 119 प्राइवेट अस्पताल एवं 66 अल्ट्रासाउंड के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि नियमित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  का निरीक्षण करते रहे।

संबंधित समाचार