Gold Price: सोना हुआ और महंगा, चांदी की कीमत में भारी उछाल, जानें लखनऊ में आज का रेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सोने-चांदी की कीमतों की गति थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल यह है कि सोना नए रिकार्ड बनाते हुए 89,100 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। अब तक का सबसे ज्यादा भाव है। वहीं चांदी की चमक रही है। प्रति किलो चांदी ने 1 लाख रुपये के आंकड़े को छू लिया है।

मात्र 18 दिन में सोने की प्रति दस ग्राम कीमतों में 6,800 रुपये का उछाल आया है वहीं चांदी के भाव में 7,000 रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है। इन दरों में जीएसटी शामिल है। ऊंचाइयां छूती इन दोनों धातुओं को देख कारोबारी चिंतित हैं कि कहीं कीमतें देख बाजार से ग्राहक न उड़ जाएं।

दोनों धातुएं नित नए रिकार्ड बना रही हैं। 18 दिनों में कीमतों में जो वृद्धि दर्ज की गई है वह काफी बड़ी है। ज्यादा दिन नहीं है जब सोना 90 हजार प्रति दस ग्राम के पार होगा। ट्रंप सरकार के कड़े निर्णयों का असर बाजार पर है। फिलहाल रेट थमने के आसार नहीं हैं... अनुराग रस्तोगी, नार्थ इंडिया हेड इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इब्जा)

सोने का भाव

माह सोने की कीमत (प्रति10 ग्राम)

28 जनवरी-82,300

6 फरवरी- 87,200

14 फरवरी-89,100

चांदी का भाव

माह चांदी की कीमत (प्रति किग्रा)

28 जनवरी- 93,000

6 फरवरी- 97,500

14 फरवरी- 1,00,000

सोने-चांदी की कीमतों ने बाजार को हिला दिया है। लगातार कीमतें चढ़ रही हैं। कीमतों कहां रुकेगी कहना मुश्किल है। भाव न थमा तो मार्केट से ग्राहक खिसक सकता है। छह डिजिट में बिक रही चांदी कैसे आमजन के हाथ आएगी। सोना 90 हजार की ओर बढ़ रहा है... सिद्धार्थ जैन, चौक सर्राफ।

यह भी पढ़ें:-Road Accident: प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बस से टकराई महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु की बोलेरो, 10 लोगों की मौत, 19 घायल

संबंधित समाचार