UP Police: पुलिस विभाग में इन खाली पड़े पदों पर होगी भर्ती, जानें डिटेल्स
लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस विभाग के कई यूनिटों में खाली पदों पर वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में अस्थायी तैनाती की गयी है। यह तैनाती तब तक रहेगी,जब तक शासन किसी अधिकारी को स्थायी रुप से नियुक्ति नहीं कर देता।
जानकारी के अनुसार पुलिस फायर विभाग में डीजी अविनाश चन्द्रा के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद उनका काम उसी विभाग मे तैनात एडीजी एन.पद्मजा चौहान देख रही हैं। इसी तरह नियम एवं ग्रन्थ में तैनात एडीजी भजनीराम मीणा के रिटायर होने के बाद वहीं तैनात डीजी आशीष गुप्ता को कार्यभार देखने के लिए कहा गया है। इसी तरह लोक शिकायत के एसपी शशीकांत के सेवानिवृत्त होने पर उनका कार्य अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी को सौंपा गया है। इसके अलावा सीबीसीआईडी के अधीन विभाग- खाद्य प्रकोष्ठ के एसपी डा.बीपी अशोक के रिटायर्ड होने पर अभी तक उनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। इसी तरह भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी लाल साहब यादव और छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ के सेनानायक डीआईजी धर्मवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्थान पर खबर लिखे जाने तक किसी पुलिस अधिकारी की तैनाती नहीं हुई थी।
दो दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को पोस्टिंग का इंतजार
दो दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को अपनी नयी तैनाती का इंतजार है। इनमें कुछ अधिकारियों का प्रमोशन भी हो चुका है। प्रतिनियुक्ति दिल्ली से यूपी लौटे डीजी आदित्य मिश्रा को अभी तक प्रतीक्षारत में रखा गया है। इसी तरह डीजी रेणुका मिश्रा की भी अभी कहीं तैनाती नहीं हुई है। पिछले साल आगरा पुलिस कमिश्नर से हटाये गये डॉ. प्रीतिन्दर सिंह की तैनाती नहीं हुई है। इसके अलावा लखनऊ परिक्षेत्र के आईजी पद पर तैनात प्रशान्त कुमार द्वितीय वर्तमान समय में एडीजी पद पर प्रमोट हो चुके हैं। इन्हें भी अपनी नयी पोस्टिंग का इंतजार है। 35 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अतुल शर्मा, डीआईजी पद पर प्रमोट हो चुके हैं, परन्तु उनकी तैनाती अभी नहीं हो पाई है। इसके अतिरिक्त देवरंजन वर्मा,दिनेश सिंह और अंकित मित्तल समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस अफसरों को अपनी नयी तैनाती का इंतजार है।
यह भी पढ़ेः गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा महाकुंभ का नाम, योगी की तैयारी पूरी
