UP Board Exam 2025: परीक्षा केंद्र में रहेंगे एक प्रश्नपत्र के दो सेट, प्रधानाचार्य कक्ष में नहीं होगा स्ट्रांग रूम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में हर केंद्र पर प्रश्नपत्रों के दो सेट आएंगे। शिक्षा विभाग के आदेश पर जिस सेट से परीक्षा करानी होगी, उसे केंद्र व्यवस्थापक कड़ी सुरक्षा में खोलेगा। प्रश्न पत्रों के दोनों सेट कड़ी निगरानी में रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग छह माह तक सुरक्षित रखनी होगी। 
 यह निर्देश शुक्रवार को सीएसए विवि के कैलाश भवन में हुई बोर्ड परीक्षा की जिलास्तरीय बैठक में दिए गए।  अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने की। बैठक में निर्देशित किया गया कि केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम से लेकर केंद्र पहुंचाते ही कैमरे की जद मंफ लाना होगा। 

केंद्र व्यवस्थापकों से कहा गया कि एक बार फिर जांच लें कि केंद्र में कहीं भी डार्क साइड तो नहीं है, यानि कैमरे की जद से कोई हिस्सा छूट तो नहीं रहा है। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी सूरत में केंद्र में स्ट्रांग रूम प्रधानाचार्य कक्ष में न बनाएं। स्ट्रांग रूम ऐसी जगह होना चाहिए, जहां  सिर्फ परीक्षा कार्य के लिए ही स्कूल से जुड़े अधिकारियों का आना-जाना हो। बैठक में एडीसीपी पूर्वी मनोज पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार के साथ  सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कन्ट्रोल रूम प्रभारियों तथा सचल दल प्रभारी शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, ज्वार से इथेनॉल बनाने को BPCL देगा इतने करोड़...

 

संबंधित समाचार