कानपुर के साउथ में बाइक सवार लुटेरों का आतंक: गेस्ट हाउस संचालक की मां से चलती ऑटो में लूट चेन, पीड़िता गिरते-गिरते बचीं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रही गेस्ट हाउस संचालक की मां से बाइक सवार लुटेरे ने चेन लूट ली। पीड़िता ऑटो में बैठकर घर जा रही थी। पुलिस आसपास सीसीटीवी चेक कर रही है। 

नौबस्ता हमीरपुर रोड निवासी राजीव कुशवाहा उर्फ बबलू का उपकार गेस्ट हाउस है। बबलू ने बताया, शुक्रवार को वह 70 वर्षीय मां उर्मिला को आरबीआई कॉलोनी के पास बैठने वाले डेंटिस्ट के पास कार से लेकर गए थे।  वापसी में मां दूध मंडी तिराहे से ऑटो पर बैठीं। 

ऑटो मछरिया तिराहे के पास पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवक आए और मां के गले में पड़ी डेढ़ तोला सोने की चेन तोड़ कर निकल गए। मां ऑटो से गिरते बचीं। नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur DM के औचक निरीक्षण में फर्जीवाड़ा का हुआ खुलासा: फोन कर मरीज से पूछे! आप आज PHC में आए क्या...रजिस्टर में नाम दर्ज

संबंधित समाचार