Gonda News : फार्मेसी के छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Gonda, Amrit Vichar: छपिया से लखनऊ परीक्षा देने जा रहे एक फार्मेसी के छात्र की बाराबंकी जिले के बिंदौरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। छात्र के मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 

छपिया थाना क्षेत्र के मच्छमरवा गांव निवासी जगदीश मौर्या के इकलौता बेटा बसंत मौर्या (21) क्षेत्र के गौतम बुद्ध कालेज ऑफ़ फार्मेसी का छात्र था। परिजनों के मुताबिक सोमवार को बसंत की परीक्षा थी। इसके लिए वह रविवार की सुबह घर से निकला था। ट्रेन पर सवार होकर वह लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। बताया जा रहा है कि रास्ते में बाराबंकी जिले के बिंदौरा स्टेशन के पास बसंत ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने घायल बसंत को अस्पताल में दाखिल कराया ।

वहां कार्यरत चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया और बसंत के मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन के अस्पताल पहुंचने से पहले ही बसंत की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह परिजन छात्र का शव लेकर गांव पहुंचे और मनोरमा नदी के कचरहवा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिवार को लोग रो रोकर बेहाल हैं। 

इकलौते बेटे की मौत ने बुझा दिया घर का चिराग 
हादसे में जान गंवाने वाला छात्र बसंत मौर्य अपने परिवार का इकलौता बेटा था। बेटे को खोने के गम में पिता जगदीश मौर्या व माता प्यारी देवी बजहवाश हैं। उन्हे यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका इकलौता बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा। रह रहकर उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो जाता है। बड़ी बहन रूबी व छोटी बहन रुची मौर्या समेत अन्य परिजनों के करुण क्रंदन से लोगों की आंख नम हो जा रही है। गांव के लोग पीडित परिवार को ढाढ़स बंधा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : सीएम योगी बोले- महाकुम्भ का विरोध करने वालों से बेहतर है हमारी इकॉनमिक्स

संबंधित समाचार