पीलीभीत: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दस माह पहले हुई थी शादी...जहर देकर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बीसलपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की ससुराल में मौत हो गई। वह बेसुध हालत में मकान के भीतर मिली, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम गांगूपुर निवासी दुर्गा प्रसाद की पुत्री कांती देवी (22) की शादी  दस माह पूर्व क्षेत्र के ग्राम चुटकुना निवासी अनुज कुमार से हुई थी। सोमवार दोपहर बाद कांती देवी अपनी ससुराल में बेसुध हालत में पड़ी हुई थी।ससुराल वाले घर पर नहीं थे। पड़ोसियों ने बेसुध पड़ी विवाहिता को देख उसके मायके वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में मायके वाले पहुंच गए। आनन-फानन में विवाहिता को सीएचसी लेकर आए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और जानकारी की। पुलिस ने घटनास्थल भी देखा। परिजन से मामले की जानकारी की जा रही है। सीओ डॉ.प्रतीक दहिया, नायब तहसील वीरेंद्र बहादुर ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: भाई के बुलावे पर पकड़ा डंकी 'रूट'...मगर अमेरिका पहुंचने से पहले धरा गया गुरमीत आज होगा डिपोर्ट

संबंधित समाचार