फरीदकोट: नाले में गिरी बस, छह लोगों की मौत, 25 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह कोटकपूरा मार्ग पर के निजी कम्पनी की बस ट्रक से टकरा कर नाले में गिरने से एक बच्चा समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा जैन ने बताया कि नाले पर गहरी धुंध होने के कारण से टक्कर के बाद बस खाई में गिरी, जिसमे एक बच्चा समेत छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 25 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इनमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है। बताया जा रहा है कि बचाव दल के पहुंचने तक यात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। अभियान जारी है।

संबंधित समाचार