लखीमपुर खीरी: चंदरानी अस्पताल के मेडिकल स्टोर की दवा मिली अधोमानक
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के चंदरानी हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर की एक दवा जांच में अधोमानक मिली है। ड्रग इंस्पेक्टर ने गत वर्ष नवंबर में न्यूक्लियर एज टैबलेट का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में दवा अधोमानक मिली है। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने संबंधित फर्म सहित दवा निर्माता कंपनी को नोटिस भेजकर संबंधित बैच की दवा बिक्री न करने के निर्देश दिए हैं।
जिला औषधि अधिकारी बेबीरानी ने बताया कि शहर क्षेत्र में स्थित चंदरानी हॉस्पिटल से नवंबर 2024 में न्यूक्लियर एज टैबलेट का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था, जिसकी पिछले दिनों रिपार्ट आने पर दवा अधोमानक मिली है। उन्होंने बताया कि दवा में सिफिक्जिम, एजिथ्रोमाइसिन सहित लैक्टिक एसिड बैसीलस का मिश्रण है। यह दवा एंटीबायोटिक है। इसका उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण में होता है। दवा में सिफिक्जिम और एजिथ्रोमाइसिन दवा का मिश्रण मानक से कम मिला है। जिला औषधि अधिकारी ने बताया कि यह दवा पंचकूला की पर्क फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित है। उन्होंने बताया कि संबंधित बैच की दवा प्रतिबंधित कर संबंधित फर्म सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी की गई है। इसके बाद न्यायालय में वाद दायर कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: भूड़ के कानूनगो और लेखपाल समेत 6 लोगों पर FIR, धोखाधड़ी करने का आरोप
