नानकमत्ता लूटकांड का मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

 रुद्रपुर/नानकमत्ता, अमृत विचार: थाना नानकमत्ता इलाके में लूट कांड के मास्टरमाइंड सहित तीन बदमाशों को नानकमत्ता और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 30 हजार की नगदी व लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। बताया कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर 9 फरवरी की शाम को गृह स्वामिनी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


गुरुवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 9 फरवरी की शाम को हथियारबंद बदमाशों ने सनातन धर्म मंदिर गली निवासी रईस अहमद के घर उस वक्त धावा बोल दिया था। जब वह शाम को घूमने घर से बाहर निकले ही थे। बदमाशों ने हथियारों के दम पर पहले गृहस्वामिनी को बंधक बनाया और तीन घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि सिद्धा नवदिया नानकमत्ता निवासी जोगा सिंह ही वारदात का मास्टरमाइंड है। उसने बाहरी बदमाशों को बुलाकर लूट करवाई।


साथ ही जोगा सिंह के अलावा जुलेडा सरधना मेरठ निवासी गुलजार व वार्ड-सात मीना बाजार बनबसा निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू का नाम भी सामने आया। जिसके बाद से ही नानकमत्ता एवं एसओजी की टीम घटना के बाद से ही बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई थी। 19 फरवरी को सूचना मिली कि लूट के तीनों बदमाशों को किच्छा इलाके में देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर किच्छा चीनी मिल के समीप से तीनों बदमाशों को दबोच लिया और उनके कब्जे से लूटे जेवरात व नगदी भी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

संबंधित समाचार