Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता  

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, अमृत विचारः दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्री शुक्रवार को (लोक निर्माण विभाग) पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे। रेखा ने शुक्रवार की सुबह अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों सहित आम लोगों को मिलने लगेगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज मंत्रिमंडल पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और सभी कार्यों (विभागों से संबंधित) की समीक्षा की जाएगी। गड्ढों वाली सड़कों के मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा।” भाजपा ने शहर में सड़कों की खस्ता हालत, पेयजल की कमी, गंदे जल की आपूर्ति, सीवर से बहते पानी और जाम नालियों के लिए पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इन मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार किया। 

यह भी पढ़ेः हाथरस भगदड़ में बेगुनाह निकले भोले बाबा? 121 मौतों का जिम्मेदार कौन? नारायण साकार को क्लीन चिट

संबंधित समाचार