बदायूं : स्मैक और अफीम के साथ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
शुक्रवार को चेकिंग के दौरान रायपुर धीरपुर निवासी आकाश को पकड़कर जेल भेजा
बदायूं, अमृत विचार। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कोतवाली दातागंज पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तकरीबन 11 लाख रुपये की 220 ग्राम स्मैक और 80 अफीम बरामद हुई। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा गया है।
दातागंज पुलिस शुक्रवार को चेकिंग अभियान चला रही थी। कस्बा के नेहरूद्दीन की लकड़ी की टाल के पास से संदिग्ध नजर आने वाले युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक और अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर धीरपुर निवासी आकाश पुत्र देशराज बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, एमेंडमेंट बिल निरस्त करने की मांग
